नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप
साहिबगंज/पाकुड़ : साहिबगंज व पाकुड़ जिले में डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड में सोमवार को फिर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वह प्रखंड के बनियापसार पंचायत के मोहली टोला का रहने वाला था. वहीं चार अन्य मरीज का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जिसमें गोपाल मोहली, पावलिना मोहली, लखीराम मोहली, दिगीन मोहली सभी माझी टोला के मोहलीपाड़ा के निवासी हैं. गांव में डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में एंबुलेंस भेज कर सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
जहां से भी डायरिया के मामले आ रहे हैं वहां कैंप लगा कर रोगियों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में दवाई की पर्याप्त व्यवस्था है.
डॉ अंबिका प्रसाद मंडल, सीएस, साहिबगंज
जिले में चिकित्सक की काफी कमी है. इस कारण हर एक गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने में मुश्किल हो रही है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है.
डॉ एनके मेहरा, सीएस, पाकुड़