28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड जमा नहीं करने वाले लाभुकों को नहीं मिलेगा राशन

26288 लाभुकों ने नहीं जमा कराया आधार कार्ड अगस्त माह से बायोमीट्रिक सिस्टम से मिलेगा राशन पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने बुधवार को प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, अंचलाधिकारी प्रसांत […]

26288 लाभुकों ने नहीं जमा कराया आधार कार्ड

अगस्त माह से बायोमीट्रिक सिस्टम से मिलेगा राशन
पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने बुधवार को प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, अंचलाधिकारी प्रसांत कुमार लायक मौजूद थे. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि माह अगस्त से बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत राशन वितरण किया जायेगा. इसके लिए सभी राशन डीलरों को ईपोस मशीन उपलब्ध करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आधार कार्ड नहीं जमा कराया है वैसे लाभुकों को राशन नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लाभुकों को अंगुली निशान लगाने के बाद ही राशन दिया जायेगा. इसके लिए सभी डीलरों को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए ईपोस मशीन लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड संख्या से लाभुकों का राशन कार्ड मेल कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके तहत वितरण पूरी तरह पारदर्शिता होगी.
उन्होंने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड में 7509, अमडापाड़ा में 1635, महेशपुर में 7322, लिट्टीपाड़ा में 4291, हिरणपुर में 1645, पाकुड़िया में 3395 एवं पाकुड़ शहर में 490 लाभुकों ने अबतक आधार कार्ड जमा नहीं किया है. जिस कारण उक्त लाभुकों को राशन नहीं दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड के सभी डीलर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें