31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से फिर एक की मौत

प्रकोप . पाकुड़िया में नहीं थम रहा डायरिया का कहर पाकुडि़या : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डायरिया का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी कई मरीज अस्पताल में भरती हुए. वहीं कई मरीजों के हालत में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया. वहीं मांझीटोला […]

प्रकोप . पाकुड़िया में नहीं थम रहा डायरिया का कहर

पाकुडि़या : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डायरिया का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी कई मरीज अस्पताल में भरती हुए. वहीं कई मरीजों के हालत में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया. वहीं मांझीटोला के एक मरीज की मौत बुधवार की शाम हो गई. मरीज की पहचान मांझीटोला निवासी दुलड़ मुर्मू 70 वर्ष के रूप में की गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जिसमें धावाडंगाल के गणेश मरांडी, नानी टुडू, रोहित हेंब्रम, उर्मिला हेंब्रम, शैलेंद्र टुडू, साहिया सोरेन, सुशीला सोरेन सहित अन्य शामिल हैं. सभी मरीजों को स्लाइन एवं दवा चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है. डायरिया से सबसे अधिक प्रभावित धावाडंगाल गांव है. जहां अब भी 45 से अधिक लोग डायरिया से आक्रांत हैं. गौरतलब हो कि बीते सोमवार को भी 17 वर्षीय लड़की की मौत डायरिया से हो गई थी. बावजूद गांव में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई टीम नहीं भेजी गई है.
ग्रामीणों ने की गांव में कैंप लगाने की मांग
धावाडंगाल में व्यापक रूप से डायरिया फैलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में अब तक कैंप नहीं लगाया गया है. जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है. उपरोक्त मामले को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर अविलंब गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग की है.
क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुणाधर मांझी ने बताया कि अस्पताल में जो मरीज पहुंच रहे हैं उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक के कमी के कारण गांव में कैंप नहीं लगाया जा रहा है. विभाग के वरीय पदाधिकारी को मामले की सूचना देते हुए स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें