पाकुड़ : ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन द्वारा हिप्प हिप्प हूर्रे कार्यक्रम के तहत रन फॉर झारखंड का आयोजन जिला मुख्यालय में गुरुवार को किया गया. आजसू के केद्रीय उपाध्यक्ष जोनाथन टुडू, संताल परगना प्रभारी प्रो. श्याम मुमरू, केंद्रीय महासचिव रामकृष्ण सोरेन, खेल प्रभारी रमेश किस्कू एवं दाऊद मरांडी के नेतृत्व में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों सहित शहर के लोगों ने हिस्सा लिया.
समाहरणालय से आंबेडकर चौक तक रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. आंबेडकर चौक पर आजसू के कार्यकर्ता व नेताओं सहित युवाओं ने प्रदेश का सामाजिक विकास करने, शिक्षा व खेलकूद को बढ़ावा देने, युवाओं को एकजुट करने तथा प्रदेश का विकास करने का संकल्प लिया.
यहां संकल्प सभा को संबोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री टुडू ने कहा कि झारखंड का बेहतर विकास हमारे संगठन का मुख्य उदेश्य है और यह तभी सफल होगा जब युवा शिक्षित, संगठित और जागरूक होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को एकजुट करने का काम किया जा रहा है.
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में बेंजामिन किस्कू, मंजुला हांसदा, अख्तर आलम, विक्रम सिंह, चरण मुमरू, विवेक मालतो और नवीन दुबे आदि सक्रिय दिखे.