अभाविप कार्यकर्ताओं ने उठायी आवाज
पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति भुगतान एवं छात्रावासों में व्याप्त समस्या एवं अनियमितता के खिलाफ धरना प्रदर्शन बुधवार को किया. परिषद के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ों एसटीएससी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.
धरना एवं प्रदर्शन में भाग ले रहे एसटीएससी विद्यार्थी नियमित छात्रवृत्ति भुगतान का व्यवस्था करो, छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोत्तरी करो, छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं को दूर करना होगा, पुस्तकालय की व्यवस्था करनी होगी, छात्रावासों में चहारदीवारी का निर्माण कराना होगा आदि नारे लगा रहे थे. धरना प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र डीसी को सौंपा गया.
धरना को सफल बनाने में नारायण हांसदा, परिषद के प्रसन्न मिश्र, विपेंद्र तिवारी, चंद्रेश्वर टुडू, कार्नेलियुस मुर्मू, लालू सोरेन, मनीराम हांसदा, श्याम मुमरू, स्टेफन मरांडी, लखन हेंब्रम, एतवारी मुमरू, हराधन मुमरू, मुंशी किस्कू, कालीदास किस्कू आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.