31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने किया आवाज बुलंद

बरहरवा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी पतना के बैनर तले मंगलवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. सर्वप्रथम पार्टी के कार्यकर्ता पतना के विभिन्न मार्गो से जुलूस निकाल कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता राम स्वरूप ने कहा कि राज्य का […]

बरहरवा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी पतना के बैनर तले मंगलवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. सर्वप्रथम पार्टी के कार्यकर्ता पतना के विभिन्न मार्गो से जुलूस निकाल कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता राम स्वरूप ने कहा कि राज्य का निर्माण हुए 13 वर्ष बीत चुका है, इसके बावजूद यहां के लोग गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, सुखाड़, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. साहिबगंज व पाकुड़ जिला सचिवऋषि किस्कू ने कहा कि राज्य में जिस तरह से लूट मची है इससे यहां के किसानों व मजदूरों को काफी कठिनाई हो रही है.

धरना-प्रदर्शन के बाद शिष्ट मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर14 सूत्री मांगों को सौंपा. इस मौके पर राम स्वरूप, ऋषि किस्कु, नकुल पंडित, हरिलाल गुप्ता, शेख हजमा, विभीषण मुमरू, चुनका मुमरू, लखन सोरेन,रमेश ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें