पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-डाक बंगला मुख्य सड़क के चांदपुर गांव के समीप ट्रक व मोटरसाइकिल के टक्कर से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सुति थाना क्षेत्र के बहागुलपुर निवासी अंसारूल शेख अपने भतीजे नजारूल शेख आठ वर्ष को चांचकी गांव से मोटरसाइकिल (एनबी 52 के 8008) से बहागुलपुर ले जा रहा था. अचानक चांदपुर के समीप ट्रक (डब्ल्यूबी 65/4610) ने टक्कर मार दिया.
Advertisement
पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में 8 वर्षीय बच्चे की मौत
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-डाक बंगला मुख्य सड़क के चांदपुर गांव के समीप ट्रक व मोटरसाइकिल के टक्कर से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सुति थाना क्षेत्र के बहागुलपुर निवासी अंसारूल शेख अपने भतीजे नजारूल शेख आठ वर्ष को […]
पाकुड़ में सड़क दुर्घटना…
इस टक्कर में नजारूल शेख की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं अंसारूल शेख आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना की खबर सुनते ही थाना प्रभारी लव कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर मृतक की मां अपने बेटे के शव को देख रोते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक की मां का कहना था कि पुत्र का परीक्षा शुरू होने वाला था. जिसको लेकर चांचकी स्थित मामा के घर से अपना पैतृक घर बहागुलपुर ले जाया जा रहा था.
अपने मां-बाप का इकलौता था नजारूल
मृतक नजारूल शेख के पिता मुकलेशुर रहमान अपने पुत्र के शव को देख दहाड़ मार कर रो रहे थे. उन्होंने बताया कि नजारूल उनका इकलौता पुत्र था. उसकी पढ़ाई-लिखाई बमुश्किल करायी जा रही थी. सोमवार से उसकी परीक्षा भी शुरू होने वाली थी. इसलिए अपने भाई को बेटे को लेने के लिए चांचकी मामा के घर भेजा था.
सड़क अतिक्रमण के कारण होती है घटना
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर में प्राय: दुर्घटना घटती है. गौरतलब हो कि चांचकी से चांदपुर तक मुख्य सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गया है. सड़क के दोनों ओर ट्रक खड़ी रहती है. यहां तक कि गिट्टी व बालू को रख दिया गया है. इस कारण मुख्य सड़क काफी संकरी हो गयी है. आश्चर्य की बात यह है कि प्रतिदिन उक्त सड़क से सैकड़ों ट्रकों का परिचालन होता है. बावजूद प्रशासन द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सड़क किनारे रखे गये ट्रक एवं गिट्टी बालू को हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement