पाकुड़ नगर : गांधी चौक स्थित हरिणडांगा बाजार में झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यालय में हुल दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गई. बैठक ही अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जून को सिदो कान्हू पार्क में स्थापित सिदो कान्हु की प्रतिमा पर सभी कार्यकर्ता माल्यार्पण करेंगे. वहीं बिरसा चौक पर स्थित बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. बैठक में श्री यादव में जानकारी देते हुए बताया कि बिरसा चौक से लबड़ीया नाच बेंड बाजा के साथ जुलूस लेकर सिदो कान्हु पार्क जायेगा.
इसके पश्चात पार्क से भोगनाडीह के लिए कार्यकर्ता रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर हुल दिवस को सफल बनायें. उन्होंने कहा कि हम सब एक होकर झारखंड मुक्ति मोरचा के विचार धारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मैनुल हक, महावीर भगत, महमूद आलम, रमेश मरांडी, सुशीला, सफीजुद्दीन शेख, उत्पल तिवारी, जीवन किस्कू, हासिम खान सहित अन्य उपस्थित थे.