21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड प्रवेश परीक्षा रद्द करने की मांग

पाकुड़ : कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने सिदो-कान्हु मुर्मू विश्व विद्यालय दुमका के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर बीएड की प्रवेश परीक्षा को रद्द करते हुए पूण: परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है. पत्र में छात्र निर्मल मुर्मू, जोयल टुडु, राजेन मुर्मू, अमरदीप गोस्वामी सहित अन्य ने उल्लेख किया है […]

पाकुड़ : कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने सिदो-कान्हु मुर्मू विश्व विद्यालय दुमका के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर बीएड की प्रवेश परीक्षा को रद्द करते हुए पूण: परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है. पत्र में छात्र निर्मल मुर्मू, जोयल टुडु, राजेन मुर्मू, अमरदीप गोस्वामी सहित अन्य ने उल्लेख किया है कि बीते 15 जून को सत्र 2016-18 की बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रभारी प्राचार्य चंद्रशेखर झा एवं सहयोगी व्याख्याता द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है.

परीक्षा प्रवेश पत्र में क्रमांक संख्या न किसी अल्फाबेट या क्रमानुसार नियम को ताख पर रखते हुए अंकित किया गया है. प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए स्वयं एवं सहयोगी से मिलकर प्रवेश पत्र में क्रमांक संख्या अंकित किया है. साथ ही साथ जहां परीक्षा एक घंटा विलंब से शुरू किया गया. जबकि दुमका में 11 बजे से ही परीक्षा प्रारंभ कर दी गई थी. इससे स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि प्रश्न पत्र में आपसी लेन-देन की गई है.

छात्रों ने कहा है कि स्थानीय छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. एसकेएमयू महाविद्यालय दुमका में बीए पार्ट थ्री फाइनल परीक्षा में लिख चुके है. छात्रों को अपेयरिंग के रूप में बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जानी चाहिए. परंतु प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने लोगो फायदा पहुंचाने के लिए अपेयरींग छात्रों को बैठने नहीं दिया गया. छात्रों ने परीक्षा नियत्रंक से अपने स्तर से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें