कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर, बड़ा सोनाकड़ आदि पंचायतों में मनरेगा व कृषि विभाग से निर्माणाधीन डोभा का निरीक्षण बीडीओ सदानंद महतो ने किया. बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में डोभा निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.
मौके पर जेएसएस बैद्यनाथ राम, कल्याण पदाधिकारी तारकेश्वर सिंह, कनीय अभियंता जलधर मंडल, पंचायत समिति सदस्य विकास यादव, उपमुखिया उत्तम साह, जितेंद्र सिंह, काली साह, राजकुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. बीडीओ ने कोटालपोखर पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान प्रज्ञा केंद्र में पहुंच कर भीएलई मदन पांडे से आवश्यक जानकारी ली. ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं करने की बात कही.