पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. गुरुवार को जिला मुख्यालय में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह से ही घना कोहरा छाये रहने व शीतलहर से आम सहित खास लोग परेशान हैं.
सबसे ज्यादा परेशानी लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ों पर स्थित गांवों में रह रहे आदिवासी व पहाड़िया ग्रामीणों को हो रही है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में भी यात्री ठंड से परेशान दिखे. जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीना मुहाल हारे गया है.