परिक्रमा कर की परिवार की मंगलकामना
Advertisement
श्रीश्री श्यामचंद्र प्रभु की प्रतिमा स्थापित
परिक्रमा कर की परिवार की मंगलकामना पाकुड़िया: विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन मुर्शिदाबाद जिला के श्री-श्री श्यामचंद्र महाप्रभु बुधवार को यज्ञ स्थल पहुंचे. जिनका स्वागत भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ किया गया. भगवान श्यामचंद के पुजारी दयाल बंधु गोस्वामी एवं श्रीराम गोस्वामी ने बताया कि भगवान की प्रतिमा नीम काठ से दो हजार वर्ष पूर्व […]
पाकुड़िया: विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन मुर्शिदाबाद जिला के श्री-श्री श्यामचंद्र महाप्रभु बुधवार को यज्ञ स्थल पहुंचे. जिनका स्वागत भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ किया गया.
भगवान श्यामचंद के पुजारी दयाल बंधु गोस्वामी एवं श्रीराम गोस्वामी ने बताया कि भगवान की प्रतिमा नीम काठ से दो हजार वर्ष पूर्व रानी रास मणी द्वारा गोरांग मठ नवदीपधाम से निर्मित करा कर पश्चिम बंगाल के लालगोला थाना क्षेत्र के हिरोला ग्राम में स्थापित कराया था. वहीं भक्तों ने भी श्यामचंद्र महाप्रभु से आशीर्वाद लिया. वहीं विष्णु महायज्ञ में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा दुमका, वीरभूम, मुरारोई, महेशपुर, अमड़ापाड़ा आदि क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञ स्थल की परिक्रमा के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement