हिरणपुर : प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर में इंटर 2016 की प्रायोगिक परीक्षा में खराब रिजल्ट को लेकर मंगलवार को छात्रों ने प्रधानाचार्य के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रधानाचार्य पुलक कुमार मित्र व अभिभावकों के बीच वार्ता के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार बीते मार्च माह में आयोजित इंटर विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में कुल 81 छात्रों ने भाग लिया. वहीं छात्र मिलन रूज, गोपी राय, छोटन रूज, शुभम कुमार,
अंजन रक्षित, विनित अग्रवाल, मनोज साहा, दीपक साहा आदि ने आक्रोशित होकर कहा कि परीक्षक द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में अंक देने में गड़बड़ी की गयी है. मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिकेत गोस्वामी, कार्यालय मंत्री संतोष साहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुब्रत शील, हिरणपुर नगर मंत्री मुकेश साहा सहित अभिभावकों ने छात्रों समझा-बुझाकर शांत कराया.