35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव शिक्षित तो देश विकसित

आयोजन . तारानगर पंचायत में जन जागरण कार्यशाला में डीसी ने कहा पाकुड़ : सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत भवन में एक दिवसीय जन जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र मौजूद थे. कार्यशाला में पंचायत का विकास कैसे हो इस पर अतिथियों द्वारा विस्तार पूर्वक […]

आयोजन . तारानगर पंचायत में जन जागरण कार्यशाला में डीसी ने कहा

पाकुड़ : सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत भवन में एक दिवसीय जन जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र मौजूद थे. कार्यशाला में पंचायत का विकास कैसे हो इस पर अतिथियों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. उपायुक्त ने कहा कि देश का विकास तभी संभव होगा जब गांव का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा देश की 60 फीसदी आबादी गांव में बसती है. इसके लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण होता है.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. इसके लिए महिलाओं को जागरूक होना होगा. अपने बच्चे के प्रति वफादार बनना होगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं बीड़ी बनाते समय अपने बच्चों को भी बीड़ी बनाना सिखाती है. इसके लिए माता-पिता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने का काम करें तभी गांव व समाज शिक्षित होगा. उन्होंने कहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय इलामी में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दिनेश मंडल को पेयजल की समस्या को देखते हुए शुक्रवार से ही बोरिंग कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा जिस गांव में चापानल खराब है, उसे तुरंत ठीक करायें. वहीं इलामी पंचायत की मुखिया मिसफिका ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में शिक्षा का स्तर जो गिर रहा है, उसके सीधे जिम्मेवार घर के माता-पिता हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं दी जा रही है,
परंतु ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका लाभ तभी मिलेगा जब गांव के लोग जागरूक होंगे. उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, जल संरक्षण पर भी अपने विचार रखे. कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, तारानगर के मुखिया अफजल हुसैन, उपप्रमुख मिसबाहुल आलम, मुखिया संघ की अध्यक्ष चित्रलेखा गोंड, यासिर अराफात आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन अताउर रहमान ने किया. मौके पर अंचलाधिकारी प्रशांत लायक, सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर सिंह, जेनी विभा किस्कू, पंचायत सेवक अशोक यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.
कहा : महिलाएं जागरूक हों, अभिभावकों को बच्चों के प्रति वफादार बनना होगा
एसएमएस द्वारा दें केंद्र संचालन की जानकारी : सीडीपीओ
महेशपुर : सीडीपीओ कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी सीडीपीओ ग्रेस मरांडी की अध्यक्षता में आगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सभी सेविकाओं को नर्दिेश दिया गया कि, केन्द्र संचालन के दिन, प्रतिदिन 51969 नंबर पर, केंद्र खुलने के बाद सुबह नौ बजे तक, केंद्र में बच्चों की उपस्थिति की सूचना देनी है.
यह सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजनी है. साथ ही सभी सेविकाओ को अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मेनू चार्ट लिखने का सख्त निर्देश दिया गया. ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें