साहिबगंज : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे थे. देर शाम डीसी ए मुथू कुमार के निर्देश पर डीपीआरओ को सभी प्रखंडों में पैसा भेज देने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त हो गया.
संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दास, जिला मंत्री राजकुमार साह ने बताया कि जिला प्रशासन से झारखंड राज्य के अंतर्गत 24 जिले में से 23 जिला में प्रखंड स्तर से पंचायत सचिवों का वेतन आदि का भुगतान पूर्वत किये जाने की बात कही. साहिबगंज जिला में अनिल कुमार तत्कालीन डीपीआरओ के गलत मनसा के कारण साहिबगंज जिला के तमाम पंचायत सचिवों का वेतन 8-12 महीनों का आवंटन रहते हुए रोक कर रखा गया.
उपायुक्त ए मुथू कुमार द्वारा प्रखंड स्तर से वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया गया. जिसे भी डीपीआरओ के द्वारा दबा कर रखा गया. अंत में लाचार होकर जिला प्रशासन को लिखित सूचना देने के पश्चात 13 जनवरी को समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा.
वर्तमान डीपीआरओ मनोव्वर आलम की पहल पर उक्त आवंटन आदेश पत्र संख्या 25 निर्गत हुआ. वर्तमान डीपीआरओ के कार्य कलाप से सभी पंचायत सचिव ने खुशी व्यक्त किया है. साथ ही उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.