महेशपुर : थाना क्षेत्र के चमरखि गांव के समीप, महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर गुरुवार करीब तीन बजे, महेशपुर की ओर से यात्रियों को लेकर शहरग्राम की ओर जा रही टैम्पो को, शहरग्राम की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने धक्का मार दिया. जिससे टैम्पो में बैठे शहरग्राम निवासी रघुनाथ ठाकुर 45 वर्ष के दाहिने पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है. वहीं मोटरसाइकिल चालक 30 वर्षीय दराजपुर निवासी आसराफुल होदा के दाहिने हाथ तथा सीने में चोट लगी है.
घटना की खबर मिलते ही महेशपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचाया. जहां डाॅ मनोज गहलोत ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी लोगों को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मोटरसाइकल व टैम्पो को जब्त कर लिया है.