Advertisement
कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
डीसी ने बीइइओ को हर माह 60 स्कूलों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया है. बैठक में शिक्षा स्तर को सुधारने व छात्रों का खाता खुलवाने की बात कही है. पाकुड़ : पुराना समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में मंगलवार को उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने जिले के संकुल […]
डीसी ने बीइइओ को हर माह 60 स्कूलों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया है. बैठक में शिक्षा स्तर को सुधारने व छात्रों का खाता खुलवाने की बात कही है.
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में मंगलवार को उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने जिले के संकुल एवं प्रखंड साधन सेवियों के साथ बैठक की.
इसमें डीसी ने बीइइओ को प्रत्येक माह 60 विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रत्येक माह 50 विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सर्मपित करने, सीआरपी एवं बीआरपी को विद्यालय में बच्चों के ठहरवा हेतु प्रतिमाह 75 विद्यालय का अनुश्रवण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्य कोताही बरतने वाले अधिकारी हो या कर्मी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा सभी छात्रों का बैंक खाता मई माह तक खुल जाना चाहिए.
कार्य नहीं करने वाले कर्मियों पर सीधे कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा पोषाक खरीद मामले में क्रय समिति द्वारा पोशाक खरीदारी में ध्यान नहीं रखा गया है. इसकी जांच करायी जायेगी. इस दौरान अगर घटिया पोशाक बच्चों को दिये जाने के मामले सत्य पाये गये तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने प्रत्येक विद्यालय में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्राक्लन तैयार करने के आदेश दिये हैं. शिक्षक विहिन और एक शिक्षक वाले स्कूल की रिपोर्ट बीइइओ को सौंपने को कहा. डीसी ने कहा कि शिक्षक को सिर्फ पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना है. सभी विद्यालयों में टोल फ्री नंबर लिखने के आदेश दिये गये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहानी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत मिश्र समेत सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement