महेशपुर : खरियोपाड़ा गांव में बुधवार को 45 वर्षीय चारलेस सोरेन द्वारा गमछे से गले में फंदा डाल कर आत्महत्या करने की घटना में पुत्र जोहन सोरेन के फर्द बयान पर यूडी केस (6/16) दर्ज किया गया है. पुत्र ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ग्रामीण वैद्य द्वारा इलाज कराने की भी जानकारी दी है.
बेटे सह वादी जोहन सोरेन, परिवार के लोगों व स्थानीय ग्रामीण तथा ग्राम प्रधान ने घटना स्थल पर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगायी थी कि मृतक चारलेस सोरेन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण किसी पर कोई शक नहीं है. ग्रामीणों की रजामंदी के बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया.