पाकुड़ : सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए सरकार द्वारा बच्चों में पोशाक व किताबों का नि:शुल्क वितरण किया गया तथा स्कूल किट के लिए बच्चों के बैंक खाते में रुपये भी डाले गये. उक्त बातें झारखंड सरकार की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा पाकुड़ जिले में 11,968 लक्ष्य दिये गये हैं. उन्होंने कहा एससी/एसटी छात्राओं के बीच दो-दो हजार रुपये करके 2,142 छात्राओं के खाते मुख्यमंत्री विधा लक्ष्मी योजना के तहत रुपये भेजे गये.
उन्होंने कहा 50 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में अब तक 42,628 स्कूल किट की राशि भेजी गयी है. वहीं उन्होंने कहा शिक्षकों को डोर टू डोर विजिट करना है. इसके लिए अभिभावकों को बच्चों के स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का नामांकन किया गया है उसके ठहराव के लिए शिक्षकों को प्रयास करना होगा. मौके पर उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.