मुरलीपहाड़ी : पर्यवेक्षिका उमा कुमारी ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. पर्यवेक्षिका ने कटडाबर वन, पोखरिया, कोरीडीह वन के केंद्रों को चालू अवस्था में पाया.
इस दौरान उन्होंने संबंधित सेविका को केंद्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया तथा कहा कि केंद्र संचालन के दौरान ड्रेस में रहने की सलाह दिये और ग्रोथ चार्ट, पंजी आदि का संधारण नियमित रूप से करें.
पोषाहार तथा मात्र के अनुसार दे यदि इसमें कोताही देखी गयी तो कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. मौके पर सायरा खातून, हसीना खातून मौजूद थी.