बदहाली : दर्जनों शिकायत के बाद भी एक ट्रांसफॉर्मर भी नहीं बदल सकी विभाग
Advertisement
सात दिन से अंधेरे में श्रीधरपाड़ा के ग्रामीण
बदहाली : दर्जनों शिकायत के बाद भी एक ट्रांसफॉर्मर भी नहीं बदल सकी विभाग पाकुड़िया : प्रखंड के बन्नवग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीधरपाड़ा के ग्रामीणों को बिते सात दिनों से अंधकार में जीना पड़ रहा है. ग्रामीण कार्तिक कुमार, संतोष फौजदार, गणेश दफादार, अशोक गुप्ता, रंटु सहित अन्य ने बताया कि श्रीधरपाड़ा ग्राम में लगे 25 […]
पाकुड़िया : प्रखंड के बन्नवग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीधरपाड़ा के ग्रामीणों को बिते सात दिनों से अंधकार में जीना पड़ रहा है. ग्रामीण कार्तिक कुमार, संतोष फौजदार, गणेश दफादार, अशोक गुप्ता, रंटु सहित अन्य ने बताया कि श्रीधरपाड़ा ग्राम में लगे 25 केवी वं 16 केवी का ट्रांसफाॅर्मर बीते सात दिन पूर्व जल गया है. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को दी गयी है. लेकिन अब तक विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर को दुरूस्त नहीं किया गया है. जिस कारण भीषण गरमी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की सुस्त रवैये का खामियाजा श्रीधरपाड़ा के 1000 ग्रामीण भुगत रहे हैं.
ग्रामीणों को मोमबत्ती व लालटेन के भरोसे काम कर रहे हैं. वहीं भीषण गरमी के कारण लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब ट्रांसफाॅर्मर दुरूस्त कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग जल्द पहल नहीं करता है तो ग्रामीणों को बाध्य हो कर आंदोलन को सड़क पर उतरना पड़ेगा. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछने पर बताया कि ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं है. उपलब्ध होने पर लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement