पाकुड़ : सदर प्रखंड के कालिदासपुर में शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से गरीबी उन्मूलन योजना को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थायी लोक अदालत के सदस्य सुशील कुमार चार ने गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत आने वाले वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन मनरेगा, स्मार्ट कार्ड, बीपीएल कार्ड अंत्योदय कार्ड सहित विभिन्न आवासीय योजनओं के बारे में विस्तार जानकारी दी गई.
वहीं शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ता विनय कुमार भगत द्वारा लोक अदालत के माध्यम से सुलह-सुमझौता के आधार पर मुकदमों का निष्पादन किया जाने आदि के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में मुद्रा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योती योजना, शिक्षा के अधिकार आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर रोजगार सेवक राजिबुल इसलाम, पंचायत सेवक सुकुमार ठाकुर, मुखिया वाहेलेन हेंब्रम, बेबी चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.