फरक्का : तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले नेशनल चाइल्ड लेवर प्रोजेक्ट बीड़ी श्रमिक शिक्षा विद्यालय समिति के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने बुधवार को बीडीओ कार्यालय में ताला बंदी कर दी.
समिति के प्रतिनिधि प्रोजेक्ट शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बकाया मानदेय भुगतान की मांग सहित स्कूली बच्चों को सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. समिति के सचिव मो. सहानूर जहान ने बताया कि बीते 13 माह से नेशनल चाइल्ड लेवर प्रोजेक्ट के शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं मिला है एवं छात्र-छात्राओं को सुविधाएं नहीं मिल रही है और इसी मामले को लेकर बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी की गयी है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बीडीओ कार्यालय पहुंची और टीएमसी कार्यकर्ताओं सहित समिति के प्रतिनिधियों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस अधिकारियों द्वारा 15 दिनों के अंदर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया.