31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी आज, तैयारी में जुटे लोग

पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण क्षेत्र में रामनवमी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर जिले के विभिन्न समिति द्वारा हनुमान मंदिर, प्रतिमा की रंग-रगाई, मंदिर की साफ-सफाई आदि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर परिसर क्षेत्र के राजापाड़ा, कुड़ापाड़ा, कालिकापुर, छोटीअलीगंज, तांतीपाड़ा, तालुवाडांगा, सिधीपाड़ा, कुर्थीपाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों […]

पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण क्षेत्र में रामनवमी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर जिले के विभिन्न समिति द्वारा हनुमान मंदिर, प्रतिमा की रंग-रगाई, मंदिर की साफ-सफाई आदि की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

नगर परिसर क्षेत्र के राजापाड़ा, कुड़ापाड़ा, कालिकापुर, छोटीअलीगंज, तांतीपाड़ा, तालुवाडांगा, सिधीपाड़ा, कुर्थीपाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंंदिरों में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा. रामनवमी के अवसर में विभिन्न समिति द्वारा आखाड़ा जुलूस भी निकाला जाएगा. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी को लेकर अमड़ापाड़ा स्थित महावीर मंदिर, हाट परिसर स्थित महावीर मंदिर में पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा भीड़ को देखते हुए पंडाल बनाये गये हैं. वहीं शुक्रवार को पूजा के बाद आखाड़ा जुलूस भी निकालने की तैयारी की जा रही है.

पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए दिनभर रही चहल-पहल : रामनवी पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए रेलवे फाटक, हाटपाड़ा में लगी दुकानों में लोगों की काफी भीड़ लगी रही. वहीं पूजा को लेकर ध्वजा, फल, केला, सेब, लड्डु आदि की खूब ब्रिकी हुई. पूजा सामग्री पिछले साल के अनुपात में इस साल काफी अधिक रही.
क्या कहते हैं एसडीपी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया की रामनवमी पर्व को शंतिपूर्ण ठंग से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर के चौक-चौराहों सहित धार्मिक स्थलों को पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस विशेष नजर रहेगी.
पर्व के दौरान क्षेत्र में लगातार पुलिस जवानों व टाइगर मोबाइल द्वारा लगातार गश्ती करेंगे. उन्होंने शहरवासियों को शांतिपूर्वक रामनवमी पर्व मनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें