ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय को घेरा, कहा :
पाकुड़ : सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर पंचायत के सीतेशनगर के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और विभागीय अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो के महबूब आलम ने किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने विद्युत सुविधा बहाल करने, बिना कनेक्शन के ग्रामीणों को भेजे गये विद्युत विपत्र वापस लेने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण अब्दुल रहमान, विधान भास्कर, सराफत आलम, रॉकी दास, खुदु दास, जमीरूद्दीन शेख आदि ने बताया कि गांव में नया ट्रांसफॉर्मर पांच माह पूर्व लाया गया और अब तक न तो ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं और न ही विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अभियंताओं ने ट्रांसफॉर्मर लगाने व विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर 31 हजार रुपये की मांग की जा रही है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिना कनेक्शन दिये पांच माह का बिजली विपत्र ग्रामीणों को भेज दिया गया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद एक मांग पत्र सहायक अभियंता विद्युत सत्य नारायण पातर को सौंपा. सहायक अभियंता ने ग्रामीणों के साथ उनके समस्या के निदान को लेकर वार्ता भी की.