पाकुड़ : नये साल के पहले दिन जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को पूजा अर्चना के लिए उमड़ी.
जिला मुख्यालय के मां नित्य काली, सिंगवाहनी, शिव शीतला मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर, महाकाल शिव मंदिर, मदनमोहन मंदिर, हिरणपुर प्रखंड के देवपुर, प्रखंड मुख्यालाय, अमड़ापाड़ा प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, महेशपुर प्रखंड कें भउरीकुचा, सिंगवाहनी, ओम कंकाली आश्रम आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी. श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और अपने सहित परिजनों की सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में प्रसाद भी चढ़ाया गया.