पाकुड़ : आमड़ापाड़ा के समीप मालीपाड़ा गांव के पास रविवार शाम एक पिकअप वैन जेएच 04 डी/3223 पलट जाने से एक यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. वहीं छह अन्य घायल हो गये हैं. घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जाती है. घटना शाम में 7.40 बजे की है.
समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस वाले नहीं पहुंचे थे. घायल दर्द से छटपटा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम सिहारसी हाट से यात्रियों को लेकर पिकअप वैन आमड़ापाड़ा की ओर आ रही थी.
इसी क्रम में वाहन में ज्यादा लोड होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और मालीपाड़ा के समीप पलट गयी. मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि छह घायल हो गये. समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.