पाकुड़ : उत्तराखंड में निर्वाचित कांग्रेस की सरकार को केंद्र सरकार द्वारा बरखास्त किये जाने के विरोध में सोमवार की शाम को स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन ने किया.
श्री हुसैन ने कहा की उत्तराखंड में निर्वाचित कांग्रेस की सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बरखास्त किया गया है जो सरासर गलत है. नरेंद्र मोदी द्वारा इस तरह कर जनप्रतिनिधि का अपमान किया है. इसी के विरोध में नरेंद्र मोदी व अमित साह का पुतला जलाया गया है.
उन्होंने मांग किया है की उत्तराखंड में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन को रद्द कर फिर से कांग्रेस की सरकार का गठन किया जाये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी अमित साह मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी अपना मनमानी करना बंद करो, नरेंद्र मोदी की तानाशाही नहीं चलेगी सहित अन्य नारे लगाये. मौके पर विनय शंकर सिंह, विवेक गोस्वामी, अरसद हुसैन, नुरवक शेख, अमीरूदीन शेख, मनसारुल हक सहित अन्य उपस्थित थे.