Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा मुहल्ला स्थित महुआडांगा टोला की एक विवाहित महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के चाचा दिजन मंडल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदबाद जिला के शमशेरगंज के नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में श्री मंडल ने उल्लेख किया है कि भतीजी का विवाह पांच […]
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा मुहल्ला स्थित महुआडांगा टोला की एक विवाहित महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के चाचा दिजन मंडल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदबाद जिला के शमशेरगंज के नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में श्री मंडल ने उल्लेख किया है कि भतीजी का विवाह पांच वर्ष पूर्व पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के महुआडंगा निवासी अमित मंडल से हुई थी. जिससे एक चार वर्षीय पुत्री भी है. विवाह के एक वर्ष बाद से ही मृतका सुचित्रा मंडल का पति उससे दहेज की मांग करता था. नहीं देने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया करता था. बीते कुछ महीनों से अमित मंडल गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था. जब इसका विरोध सुचित्रा ने किया तो अमित ने जान से मारने की धमकी दी. 23 मार्च को अमित मंडल ने दूरभाष पर जानकारी दी कि सुचित्रा की मौत हो गई है.
उन्होंने अपनी भातिजी की मौत का आरोपज मृतका के पति अमित मंडल, सास मेनका मंडल एवं ससुर श्रीपति मंडल पर लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सदल बल घटनास्थल में पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस ने कांड संख्या 74/16 भादवि की धारा 304 बी, 34 आइपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement