दूसरे किस्त के लिये पंचायत सेवक मांग रहे सुविधा शुल्क
पाकुड़ : इंदिरा आवास योजना की स्वीकृति के तीन साल बाद भी सुविधा शुल्क नहीं देने के कारण आवास निर्माण कार्य अधूरा रहने का मामला सदर प्रखंड के संग्रामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पंचायत सचिव द्वारा सुविधा शुल्क की राशि नहीं मिलने के कारण द्वितीय किस्त की राशि योजना के लाभुक मोफिजुद्दीन शेख को नहीं दिये जाने की वजह से आवास निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. योजना के लाभुक मोफिजुद्दीन ने बताया कि इंदिरा आवास निर्माण के लिए पहला किस्त 15 हजार रुपये का भुगतान पंचायत सचिव अबु बक्कर शेख द्वारा सात हजार रुपये लेने के बाद किया गया.
योजना के लाभुक श्री शेख ने बताया कि दूसरी किस्त की राशि बीस हजार के भुगतान के लिए तीन हजार रुपये सुविधा शुल्क मांग की जा रही है और उक्त राशि नहीं देने की वजह से दूसरा किस्त का भुगतान अब तक नहीं किया गया. जिसके कारण आवास निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. इंदिरा आवास योजना के लाभुक द्वारा सुविधा शुल्क मांगने के लगाये गये आरोप को लेकर पंचायत सचिव के मोबाइल संख्या 9470391720 पर संपर्क किया गया परंतु स्वीच ऑफ पाये गये.