पाकुड़ : एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप बुधवार देर रात्रि पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चला कर छह स्टोन चिप्स लदे ओवरलोड ट्रक को पकड़ा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क होते हुए प्रतिदिन ओवरलोड वाहनों के गुजरने की सूचना एसपी को सूत्रों से मिली थी.
सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश में नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर डब्ल्यूबी 59बी/2069, जेएच 16ए/8874, जेएच 16ए/6904, जेएच 16ए/7048, जेएच 16ए/6176 व जेएच 16बी/7922 ट्रक को जब्त किया गया है.