पाकुड़िया : प्रखंड के सभागार कक्ष में गुरुवार को नवनियुक्त बीएलओ की प्रशक्षिण का शुभारंभ बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. प्रशिक्षण में मौजूद बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यक्रम 2016 व अधिक मतदाता बाहुल्य मतदान केंद्रों का पुनः व्यवस्थिकरण करने की जानकारी दी गयी.
साथ ही वैसे केंद्र जहां मतदाता की संख्या 1200 से 1399, 1400 से 1499, 1500 से 1599 तथा 1600 से अधिक निबंधित है, वैसे केंद्रों का पुनः व्यवस्थिकरण कर नए केंद्र का सृजन करने का निर्देश दिया गया. जानकारी देते हुए बीडीओ श्री मुर्मू ने कहा कि प्रखंड में 10 केंद्र चिह्नित किये गए हैं जहां 1600 से अधिक मतदाता हैं. मौके पर प्रखंड के सभी रोजगार सेवक, जनसेवक व अन्य मौजूद थे.