अमड़ापाड़ा में डायरिया का कहर जारी, अब तक तीन की मौत
Advertisement
प्रकोप . स्वास्थ्य टीम गांव पहुंच कर पीडि़तों का कर रही इलाज
अमड़ापाड़ा में डायरिया का कहर जारी, अब तक तीन की मौत पिछले कुछ दिनो ंसे आमड़ापाड़ा के आधे दर्जन गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. इससे अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग गांवों में कैंप किये हुए है. अमड़ापाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के मालीपाड़ा, पालमाण्ड्रो, तालडीह, बाधकोई खुर्द […]
पिछले कुछ दिनो ंसे आमड़ापाड़ा के आधे दर्जन गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. इससे अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग गांवों में कैंप किये हुए है.
अमड़ापाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के मालीपाड़ा, पालमाण्ड्रो, तालडीह, बाधकोई खुर्द सहित आस-पास के क्षेत्रों में डायरिया का कहर जारी है. डायरिया से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों लोग अब भी उपरोक्त बीमारी से आक्रांत हैं. पिछले तीन दिनों से जारी उपरोक्त डायरिया के कहर से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर लोगों का इलाज कर रही है.
जानकारी के मुताबिक अब तक डायरिया से जिन पीड़ितों की मौत हुई है, उसमें प्रखंड क्षेत्र के सड़कटोला निवासी छोटू किस्कू 25 वर्ष, मालीपाड़ा जोजोटोला निवासी बाहामुनी टुडू 28 वर्ष तथा पालमाण्ड्रो प्रधानटोला निवासी रानी सोरेन 14 वर्ष शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement