Advertisement
ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल करते धराये दो युवक
महेशपुर : महेशपुर के वन विभाग चेकनाका के पास महेशपुर-मुरारोई मुख्य सड़क पर रविवार देर रात ट्रक से रंगदारी वसूल रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि महेशपुर थाना के समीप वन विभाग के चेकनाका के समीप अवैध वसूली की शिकायत कई बार मिली थी. इसे रोक […]
महेशपुर : महेशपुर के वन विभाग चेकनाका के पास महेशपुर-मुरारोई मुख्य सड़क पर रविवार देर रात ट्रक से रंगदारी वसूल रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि महेशपुर थाना के समीप वन विभाग के चेकनाका के समीप अवैध वसूली की शिकायत कई बार मिली थी. इसे रोक लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया था.
रविवार रात उन्होंने खुद छापेमारी की और दोनों युवक बी यादव व ठी यादव को को पकड़ा. ट्रक चालक हिरणपुर थाना क्षेत्र के विपतपुर निवासी मोहम्मद अंसारी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.थाना में भादवि की धारा 384, 504, 34 के तहत कांड संख्या 24/16 दर्ज किया गया है. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पुलिस अभिरक्षा में पाकुड़ चालान कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement