Advertisement
ग्रामीणों ने की बीडीओ की पिटाई
लिट्टीपाड़ा में राशन व केरोसिन को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा लिट्टीपाड़ा : प्रखंड अंतर्गत सूरजबेड़ा पंचायत के मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अनाज व केरोसिन नहीं दिये जाने मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामा के दौरान ग्रामीणों को समझाने पहुुंचे बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा के साथ भी […]
लिट्टीपाड़ा में राशन व केरोसिन को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड अंतर्गत सूरजबेड़ा पंचायत के मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अनाज व केरोसिन नहीं दिये जाने मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामा के दौरान ग्रामीणों को समझाने पहुुंचे बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा के साथ भी ग्रामीण महिलाओं ने हाथापाई तक कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक उपरोक्त गांव के गंगा स्वयं सहायता समूह द्वारा लाभुकों के बीच पिछले पांच माह से अनाज व सात माह से किरोसिन तेल नहीं बांटा जा रहा है.
इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पहले भी कई बार बीडीओ, एसडीओ तथा उपायुक्त पाकुड़ को पत्र लिख कर उपरोक्त डीलर पर कार्रवाई करते हुए लाभुकों को उनका हक दिलाये जाने का मांग की जा चुकी है. बावजूद प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने पर शनिवार को ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और काफी संख्या में ढोल नगाड़े के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ कार्यालय का घेराव कर दिया.
ग्रामीणों की भीड़ में ज्यादातर आदिवासी महिलाएं शामिल थीं. बाद में घटना की जानकारी मिलने पर लिट्टीपाड़ा थाना के एसआइ सुकुमार टुडू सदल-बल प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इधर प्रखंड के कुछ पदाधिकारी व कर्मचारी को भी बीडीओ श्री मिश्रा को भीड़ से बचा कर बाहर निकालने के क्रम में ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लगभग ढाई घंटे के बाद पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में बीडीओ श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को रविवार को 11 बजे पुलिस की मौजूदगी में राशन का वितरण किये जाने के लिखित आश्वासन दिये जाने के पश्चात मामला शांत हुआ.
बहरहाल सवाल यह उठता है कि जब ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही लंबे समय से उपरोक्त स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन का वितरण नहीं किये जाने की सूचना प्रशासन को दी गई थी तो किन परिस्थिति में पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब हो कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामले को लेकर सतर्कता दिखाई होती तो शायद बीडीओ लिट्टीपाड़ा को आज ग्रामीणों के आक्रोश का सामना नहीं करना पड़ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement