पाकुड़ : इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा ऑफिसर रेस्ट हाउस में एक बैठक यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नये कर्मियों के लिए परिचय पत्र एवं मेडिकल की व्यवस्था करने, नाइट पैट्रोमैन के लिए समुचित प्रकाश श्रोत की व्यवस्था करने, सभी गैंग में फास्ट एड बॉक्स का नवीकरण करने,
सभी गैंग में एक वाटर मैन की व्यवस्था करने, आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति, पाकुड़ वार्ड में कार्यरत शंटिंग स्टाफ के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था करने को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गयी. सभी बिंदुओं पर पर रामपुरहाट के सहायक अभियंता अलिंद शेखर द्वारा त्वरित कारवाई का भरोसा दिया है. बताया कि मेडिकल कार्ड एवं परिचय पत्र 20 फरवरी तक बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में इआरएमयू के कार्यकारनी अध्यक्ष संजय ओझा ने बताया की बैठक संतोषजनक एवं परिणामदायक रहा. बैठक में शाखा सचिव सुकुमार पांडे, सोमिन घोष, कृणा पासवान, विक्रम भारती सहित अन्य मौजूद थे.