22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह थानेदारों पर होगी कार्रवाई: एसपी

पाकुड़ : शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बाल संरक्षण समिति के साथ बैठक की. इस दौरान सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू यादव, चाइल्ड लाइन के सदस्य सहित पुलिस निरीक्षक, सभी थानों के थानेदार मौजूद थे. बैठक में बाल संरक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा की गयी. एसपी ने कहा सामाजिक पुलिसिंग के लिए […]

पाकुड़ : शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बाल संरक्षण समिति के साथ बैठक की. इस दौरान सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू यादव, चाइल्ड लाइन के सदस्य सहित पुलिस निरीक्षक, सभी थानों के थानेदार मौजूद थे. बैठक में बाल संरक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा की गयी. एसपी ने कहा सामाजिक पुलिसिंग के लिए महिला थाना परिसर में एक सेल खोलने की चर्चा की गयी. एसपी ने विभन्नि मामलों का स्पीडी ट्रायल के माध्यम से त्वरित करवाई करने के निर्देश दिया. उन्होंने थानेदारों को अनुसंधान में तेजी लाने ,कार्य में कोताही बरतने वाले थानेदारों को कार्रवाई करने की बात कही.

क्षेत्र में गश्ती करने, असामाजिक तत्त्वों पर निगाह रखने की बात कही. वहीं पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन कोषांग की बैठक की. बैठक में लंबित कांडों का निष्पादन करने, विधि व्यवस्था में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सीडब्लूसी के अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू यादव, प्रोफेसर अशोक यादव, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक अजित कुजूर, शिव शंकर तिवारी, नरेंद्र पासवान, थाना प्रभारी लव कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच प्रतियोगिता आयोजित
पाकुड़. शहर के घनुष पूजा व कस्तूरबा गांघी आवासीय बालिका विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के सात दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन शनिवार को प्रशिक्षुओं के बीच चित्रांकण, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षकों की देख-रेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें