गिरिडीह : ओम नम: शिवाय महापरिवार द्वारा शहर के बरंगडा स्थित साहु सदन में आयोजित महामृत्युंजय यज्ञ के तीसरे दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना लोगों ने की. भक्तों द्वारा एक हजार एक बेल पत्र व दूध और शर्करा मिश्रित जल धारा से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया.
वहीं शाम को एक हजार आठ दीप प्रज्वलित कर आरती की गयी. जिससे पूरा यज्ञ स्थल जगमगा उठा. पुरोहित हेमंत पाठक ने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने से सभी परीक्षाओं में सफलता मिलती है. साथ ही जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति भी होती है. कुश और जल से भगवान शिव का अभिषेक करने से समस्त शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. वहीं दीर्घायु की प्राप्ति भी होती है. वहीं मधु मिश्रित जल से शिव का अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.