31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइमन के बेटे से मांगा एक करोड़ की लेवी

पाकुड़ : राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी के पुत्र दिनेश विलियम मरांडी से मोबाइल पर एसएमएस के जरिये एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. 24 घंटे के अंदर राशि नहीं देने पर पिता व पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इस खबर ने पुलिस […]

पाकुड़ : राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी के पुत्र दिनेश विलियम मरांडी से मोबाइल पर एसएमएस के जरिये एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. 24 घंटे के अंदर राशि नहीं देने पर पिता व पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

इस खबर ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. धमकी भरा एसएमएस भेजनेवाले ने अपने को संथाल परगना भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का सचिव बताया है. घटना को लेकर थाने में मंत्री पुत्र दिनेश विलियम मरांडी के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 149/13 भादवि की धारा 387 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. धमकी भरा एसएमएस भेजे जाने की मिली सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मंत्री सहित उनके परिजनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

घटना के बाद एसएमएस भेजनेवाले व्यक्ति के मोबाइल का लोकेशन एवं उसका पता लगाने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएमएस भेजने वाले का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस मोबाइल नंबर से एसएमएस किया गया वह जिले के महेशपुर प्रखंड के कैराछत्तर की एक महिला के नाम से निर्गत है. जब पुलिस महिला के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची तो उक्त महिला ने यह बताया कि उसका मोबाइल काफी दिनों पहले खो गया था.

हालांकि महिला ने मोबाइल के खोने की लिखित सूचना महेशपुर थाने में नहीं दी थी. एसडीओ चंदन झा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

11 दिसंबर को भेजा था एसएमएस : मंत्री साइमन मरांडी के पुत्र दिनेश विलियम मरांडी के मोबाइल नंबर 9279550697 पर मो नंबर 7783014473 से एसएमएस कर एक करोड़ लेवी की मांग बीते 11 दिसंबर को की गयी थी.

मंत्री पुत्र श्री मरांडी ने 12 दिसंबर को मामले की लिखित सूचना हिरणपुर थाने को दी. एसएमएस से लेवी मांगे जाने के मामले को पुलिस पूरी तरह गोपनीय रखी थी ताकि एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें