पाकुड़ : जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा बड़े पैमाने पर उलट-फेर किये जाने का खुलासा पिछले दिनों उपायुक्त के निर्देश पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा चावल वितरण दिवस के मौके पर औचक निरीक्षण के दौरान सामने आया है.
मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गये जांच प्रतिवेदन में कुल 69 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला खुल कर सामने आया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने उपरोक्त सभी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर अपने पक्ष में साक्ष्य यथा स्टॉक की स्थिति उठाव व वितरण की माह सहित अन्य जानकारी मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है.
दिये गये निर्देश में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर यदि जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं जमा किये जाने की स्थिति में उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जायेगी. बहरहाल प्रशासन द्वारा इस तरह के शिकंजा कसे जाने के बाद जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.