31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमियादी हड़ताल पर गये शिक्षा परियोजना कर्मी

पाकुड़ : शहर के डीएसइ कार्यालय के समीप धरना पर बैठ कर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के आह्वान पर सोमवार से सभी शिक्षा परियोजना कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये. इन कर्मियों का नेतृत्व संघ के सदस्य जयन्त मिश्रा ने कर रहे हैं. श्री मिश्रा ने कहा : राज्य […]

पाकुड़ : शहर के डीएसइ कार्यालय के समीप धरना पर बैठ कर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के आह्वान पर सोमवार से सभी शिक्षा परियोजना कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये. इन कर्मियों का नेतृत्व संघ के सदस्य जयन्त मिश्रा ने कर रहे हैं. श्री मिश्रा ने कहा : राज्य संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी शिक्षा परियोजना कर्मी हड़ताल पर हैं. संघ की लंबित मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है.
जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इधर, शिक्षा परियोजना कर्मी हड़ताल पर चले जाने से सभी प्रखंड के बीआरसी में परियोजना से संबंधित बजट, डायस, एसपीडी आदि का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. इस दौरान एमलिन सुरिन, इपसिता तिर्की, सरिता हेंब्रम, मुकेश कुमार, संजय पांडे, गणेश कुमार भगत, किशन भगत, सनातन हेंब्रम, नंद गोपाल, सुबोध पांडे, मधुकर कुमार, सबनम तबस्सुम, सीतानाथ सरकार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें