28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द करें इंदिरा आवास योजना के सभी किस्तों का भुगतान

पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने की. इस दौरान प्रखंड वार इंदिरा आवास योजना, सिदो-कान्हू आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के सभी किश्तों का […]

पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में सोमवार को जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने की. इस दौरान प्रखंड वार इंदिरा आवास योजना, सिदो-कान्हू आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के सभी किश्तों का भुगतान अविलंब किया जाय.

इसके अनुरूप लाभुक द्वारा मकान का निर्माण होना चाहिए. बैठक में आदर्श ग्राम योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने आदर्श ग्राम योजना के तहत प्राक्कलन व तकनीकी स्वीकृति की मांग की. वहीं डीडीसी ने बैंक खाता मुख्यालय को 25 जनवरी से पहले उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कहा : लाभुकों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा. बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नया राशन कार्ड के लिए आवेदन जांचोपरांत प्राप्त करना है.

ताकि कोई व्यक्ति इसका गलत लाभ नहीं ले सके. नकली एवं अयोग्य व्यक्ति की सूची बना कर अविलंब संबंधित पदाधिकारी को भेजें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें