28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ती धूल से नाराज लोगों ने किया जाम

अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय के मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर छोटा पहाड़पुर गांव के उल टोला के ग्रामीणों ने सड़क पर पानी छिड़काव को लेकर एमजी एवं जीभीआर कंपनी की डंपर को घंटों रोक दिया. ग्रामीण सड़क पर उतर आये और जाम कर दिया. ग्रामीण सुबल गोराई, सोम मरांडी, तायनम टुडू ने बताया की […]

अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय के मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर छोटा पहाड़पुर गांव के उल टोला के ग्रामीणों ने सड़क पर पानी छिड़काव को लेकर एमजी एवं जीभीआर कंपनी की डंपर को घंटों रोक दिया. ग्रामीण सड़क पर उतर आये और जाम कर दिया. ग्रामीण सुबल गोराई, सोम मरांडी, तायनम टुडू ने बताया की प्रतिदिन एमजी एवं जीभीआर कंपनी की दर्जनों गाड़ी इस सड़क से होकर गुजरते हैं. इस कारण काफी धूल उड़ती है जो लोगों के घरों में घुस जाता है.

इससे पर्यावरण भी दूषित हो रहा है. इसलिए सड़क पर पानी छिड़कना बहुत जरूरी है. बाद में सूचना मिलने पर जीभीआर कंपी की सुपरवाइजर अंजाया जाम स्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. सुपरवाइजर अंजाया ने बताया कि छोटा पहाड़पुर गांव में प्रत्येक दिन पानी का छिड़काव किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें