Advertisement
पलायन रोकने को लेकर हर दिशा में करेंगे कार्य
पाकुड़ : शहर में विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जो भी सिस्टम लागू करने होंगे, उसे लागू किया जायेगा. यह बातें उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने निवर्तमान उपायुक्त सुलसे बखला से पदभार लेने के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि जिले में विकास योजनाओं की गति को बढ़ाने को लेकर हर संभव प्रयास किया […]
पाकुड़ : शहर में विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जो भी सिस्टम लागू करने होंगे, उसे लागू किया जायेगा. यह बातें उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने निवर्तमान उपायुक्त सुलसे बखला से पदभार लेने के बाद पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि जिले में विकास योजनाओं की गति को बढ़ाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा. जिले को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन मिले, इसके लिए ग्रास रूट पर कार्य किया जायेगा. उन्हों ने मजदूरों के पलायन के सवाल पर कहा कि पलायन एक गंभीर समस्या है.
इसे रोकने के लिए प्रशासन हर दिशा में कार्य करेगा. सरकार की योजनाओं को सीधे आम जनता तक पहुंचाये जाने के लिए प्रशासन सहित आम जनता को जागरूक होना होगा. विकास योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी हो या बिचौलिया सीधे कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, आईटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement