पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन में शनिवार को माल गाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे राजग्राम की ओर से आ रही मालगाड़ी पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पहुंची. प्लेटफॉर्म संख्या एक में एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आ गया.
जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृतक के शरीर पर फुलपैंट, सर्ट, स्वेटर व मफलर है. जीआरपी ने लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.