पाकुड़ : संग्रामपुर गांव में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू से गांव की सहोदरी देवी जायसवाल (50) की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, अत्यधिक तबियत बिगड़ने व उसकी जांच कराये जाने के बाद सहोदरी को डेंगू का मरीज बताया गया. इसके बाद इलाज कराने के लिए भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. भागलपुर में सहोदरी की मौत की खबर गांव पहुंचते ही लोगों में दहशत का माहौल हो गया.
जांच के लिए लगातार पहुंच रहे हैं लोग : महज तीन दिनों में सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाज व जांच के बाद 33 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. शुक्रवार को भी संग्रामपुर व आस-पास के गांवों से तेज बुखार से पीड़ित दर्जनों लोगों ने सदर अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया. इलाज कराने पहुंचे मरीजों में गोल मोहम्मद शेख (25), असलाम शेख (32), सेनाउल शेख (26), फतेमा बीबी (26), नजमे आलम शेख (32), जैनूल शेख (28), नवाब शेख (17), मोजू शेख (29) आदि हैं.
मरीजों ने बताया कि काफी दिनों से गांव में डेंगू का कहर है. लोग दहशत में जी रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक व्यापक स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि प्रभात खबर ने संग्रामपुर गांव में डेंगू से संबंधित खबर प्रमुखता पूर्वक प्रकाशित किये जाने के बाद उपायुक्त सुलसे बखला के निर्देश पर विभाग हरकत में आयी है.
गुरुवार की देर शाम जहां पूरे गांव में फॉगिंग मशीन चलाया गया है. वहीं शुक्रवार को उपस्वास्थ्य केंद्र में स्थायी रूप से स्वास्थ्य टीम को भी गांव भेजी गयी है. शुक्रवार को विधायक आलमगीर आलम लोगों का हाल जानने गांव पहुंचे. विधायक को यहां पहुंचते ही ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को पाये गये डेंगू के 14 मरीज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों की जांच के बाद 14 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. जांच के दौरान संग्रामपुर निवासी नुरेमा बीबी 45, जुबेर शेख 39, मुस्लिम शेख 42, रूबीका कुमारी 21 सहित अन्य मरीजों में एनएस1 एजी व आईजीजी, आईजीएम वीक पॉजिटिव पाया गया.