पाकुड़ : नगर थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी ने की. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष के अलावे समिति के दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लिया.
मौके पर मुहर्रम पर्व में निकाली जाने वाली ताजिया के साथ मेडिकल टीम, पेयजल टंकी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सदस्यों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया. बैठ क में पर्व को लेकर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की भी मांग की गयी. पुलिस निरीक्षक ने शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
बैठक में पुलिस अधिकारी हरदुगन होडों, अवर निरीक्षक खदी कुजूर, सहायक अवर निरीक्षक मोहन दास के अलावे प्रो . अशोक यादव, जगदीश डोकानिया, मनोज डोकानिया, सुरेश अग्रवाल, शाहीन परवेज, वार्ड पार्षद देवव्रत हाजरा, रतन सरकार, द्वुवेंदु मंडल, संपा साहा, नरेश राउत, नुरूल हसन, भीम सिंह, संजय मंडल आदि दर्जनों समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.