Advertisement
प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हुआ सड़क का निर्माण!
लिट्टीपाड़ा : पदाधिकारियों एवं मनरेगा से जुड़े कर्मियों द्वारा सही तरीके से अनुश्रवण एवं निगरानी नहीं किये जाने से प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत में मनरेगा योजना बिचौलियों की भेंट चढ़ गया है. बिचौलियों के हावी होने एवं पंचायत सचिव व अभियंता की मिलीभगत से मनरेगा का सही लाभ न तो पंजीकृत कार्डधारियों और न ही […]
लिट्टीपाड़ा : पदाधिकारियों एवं मनरेगा से जुड़े कर्मियों द्वारा सही तरीके से अनुश्रवण एवं निगरानी नहीं किये जाने से प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत में मनरेगा योजना बिचौलियों की भेंट चढ़ गया है. बिचौलियों के हावी होने एवं पंचायत सचिव व अभियंता की मिलीभगत से मनरेगा का सही लाभ न तो पंजीकृत कार्डधारियों और न ही ग्रामीणों को मिल पा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा पोड़ाम से सूरजबेड़ा आरइओ सड़क का देखा जा रहा है.
वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रशासन द्वारा पोड़ाम से सूरजबेड़ा आरइओ रोड तक 6 लाख 45 हजार 500 रुपये की लागत से ग्रेड वन सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई. योजना संख्या 341/आरसी/14-15 में अभिकर्ता पंचायत के पंचायत सचिव को बनाया गया. सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप न करा कर सरकारी पैसा की निकासी कर ली गयी. उक्त सड़क में काम करने वाले मजदूरों को पूरी मजदूरी भी नहीं दी गयी.
इतना ही नहीं एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण भी नहीं कराया गया और प्राक्कलित राशि की निकासी भी कर ली गयी. ग्रामीण नजरी पहाड़िया, कामदेव पहाड़िया, सजना पहाड़िया आदि ने बताया कि योजना की बिना जांच किये ही राशि की निकासी कर ली गयी है. उक्त ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से धांधली की शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
क्या कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच करायी जायेगी और ग्रामीणों की शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement