Advertisement
कम वर्षा के कारण किसान कर रहे पलायन
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के तत्वावधान में जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि आज पूरे झारखंड में सुखाड़ की स्थिति […]
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के तत्वावधान में जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि आज पूरे झारखंड में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
वहीं माैके पर जिला सचिव समद अली ने कहा कि जिले में सुखाड़ जैसी गंभीर एवं जटिल बिंदुओं पर अविलंब विचार करना होगा तभी हमारा जिला सुखी और संपन्न होगा. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष हाजी सेराजुल शेख, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष ईशहाक अंसारी, नगर सचिव भगवती प्रसाद साहा ने पाकुड़ को सुखाड़ग्रस्त जिला घोषित करते हुए किसानों को 1-1 लाख रुपये देने की मांग की है. मौके पर कौशर आलम, अब्दुल वदुद, सुलेमान बास्की, वकील मुर्मू, माईकल मुर्मू, फारूक आलम, महमूद आलम सहित अन्य मौजूद थे.
सोमनाथ घोष झामुमो में शामिल : पाकुड़ के पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष को जिला सचिव समद अली ने माला पहना कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल किया. श्री अली ने बताया कि श्री घोष में भाजपा में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement