Advertisement
पोषाहार बेचते ग्रामीणों ने सेविका, सहायिका को पकड़ा
महेशपुर : प्रखंड के हाथीमारा मोमिनटोला दो आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को ग्रामीणों ने सेविका, सहायिका तथा सेविका पति द्वारा पोषाहार बेच देने क्रम में पकड़ लिया. ग्रामीण सिद्दीक अंसारी, रहीम अंसारी, मो अंसारी सहित अन्य ने बताया कि केंद्र की सेविका मंदरोजा खातून, उसके पति लतिफूल रहमान पारा शिक्षक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हाथीमारा मोमिन […]
महेशपुर : प्रखंड के हाथीमारा मोमिनटोला दो आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को ग्रामीणों ने सेविका, सहायिका तथा सेविका पति द्वारा पोषाहार बेच देने क्रम में पकड़ लिया. ग्रामीण सिद्दीक अंसारी, रहीम अंसारी, मो अंसारी सहित अन्य ने बताया कि केंद्र की सेविका मंदरोजा खातून, उसके पति लतिफूल रहमान पारा शिक्षक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हाथीमारा मोमिन टोला तथा सहायिका सावित्री देवी ने केंद्र का पोषाहार सिराजपुर निवासी नसीम शेख को बेच दिया.
जब नसीम शेख अपनी साईिकल पर पोषाहार लेकर जा रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पूछे जाने पर उसने सेविका, सहायिका तथा सेविका पति द्वारा पोषाहार बेचे जाने की बात कही.
आश्चर्य की बात तो यह है कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के बजाय, उक्त केंद्र का पोषाहार विद्यालय भवन में रखा जाता है. ग्रामीण सेविका और सहायिका तथा पारा शिक्षक को हटाने की मांग कर रहे थे. इधर मामले को लेकर सीडीपीओ ग्रेस मरांडी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement